हरियाणा : बेकाबू ट्रक ने सवारी उतार रही बस को पीछे से मारी टक्कर, तीन की मौत, 14 घायल

By: Ankur Sun, 01 Aug 2021 7:11:58

हरियाणा : बेकाबू ट्रक ने सवारी उतार रही बस को पीछे से मारी टक्कर, तीन की मौत, 14 घायल

हरियाणा के पानीपत में एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला जहां खादी आश्रम के सामने फ्लाईओवर पर सवारी उतार रही निजी बस को पीछे से आ रहे बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बस ग्रिल तोड़कर सर्विस रोड पर पहुंची और बस का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी और बस में फंसे घायलों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। नेशनल हाईवे पर बस रोककर लोगों की जान को खतरे में डालने की वजह से आरोपी बस चालक और बस में टक्कर मारने वाले आरोपी ट्रक चालक दोनों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटनाक्रम के अनुसार निजी बस चालक दलबीर सिंह आजमगढ़, फैजाबाद, सुलतानपुर और जौनपुर से करीब 50 सवारियां लेकर पंजाब के लुधियाना के लिए चला था। वह सुबह छह बजे पानीपत पहुंचा और दो सवारियों को उतारने के लिए खादी आश्रम के सामने बस रोकी। इसी बीच पीछे आ रहे एक ट्रक चालक ने खड़ी बस में टक्कर मार दी। बस में सवार 50 लोगों में से 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें लोगों की मदद से सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दो को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि एक युवक की रोहतक पीजीआई ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। इसके अलावा 14 अन्य घायलों में से सात लोगों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों और एंबुलेंस की मदद से एक-एक कर कुल 17 घायल लोगों को सामान्य अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने यूपी के जिला कुशीनगर निवासी राहुल (17) पुत्र छोटे लाल, आजमगढ़ निवासी संगीता (18) पुत्री हनर को मृत घोषित कर दिया। वहीं आजमगढ़ निवासी पिंटू लाल (21) की रोहतक पीजीआई ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। इसके अलावा डॉक्टर ने सात लोगों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।

ये भी पढ़े :

# मध्यप्रदेश : हादसे का शिकार हुई तेज रफ्तार बस, 13 लोग हुए घायल

# Tokyo Olympic : पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, कांस्य पर जमाया कब्जा, रियो में जीता था रजत पदक

# छत्तीसगढ़ : डबरी में मिला खेलने के लिए घर से निकले 2 मासूमों का शव, घटनाक्रम की जांच जारी

# छत्तीसगढ़ : रेस्टोरेंट की आड़ में किया जा रहा हुक्का बार का संचालन, गुड़गुड़ाते मिले नाबालिग लड़के-लड़कियां

# चंडीगढ़ : चार शादियों के बाद पांचवीं पत्नी से भी हुई बेटी तो पति ने दी गैंगस्टरों से मरवाने की धमकी, मामला हाईकोर्ट में

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com